Pages

Showing posts with label institute of vedic astrology reviews. Show all posts
Showing posts with label institute of vedic astrology reviews. Show all posts

Wednesday, 6 May 2020

यदि घर में हो दोष तो अपनाएं यह वास्तु उपाएँ -




कई बार बड़े-बड़े घर बनाने के बाद भी व्यक्ति को किसी ना किसी चीज की कमी हमेशा महसूस होती रहती है। शायद वह कमी नहीं आर्थिक होती है और ना ही पारिवारिक, बल्कि वह कमी शांति और समृद्धि की होती है। कई बार व्यक्ति बड़े से बड़ा महल खड़ा करने के पहले कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना भूल जाता है, जिसके चलते आगे जाकर उनके जीवन में कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो जाती है। यह समस्याएं कभी आर्थिक होती है तो कहीं व्यक्तिगत कहीं शांति से जुड़ी होती है तो कहीं स्वास्थ्य से।

यदि आपका घर बड़ा और संपन्न होने के बाद भी आपको वहां अधूरा सा महसूस होता है तो इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शायद आपके घर में कहीं ना कहीं वास्तु दोष है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर को बनाने में सही सुधार क्रिया बहुत ही आवश्यक होती है, परंतु इस पर शोध की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है। यदि हम दिशा के बारे में बात करें। तो हमें यह पता चलेगा कि उत्तर पूर्व की दिशा में मकान में सुधार करने से व्यक्ति को बहुत ही अच्छे लाभ देखने को मिलते हैं, परंतु जब दक्षिणी-पश्चिमी दिशा का भाग घर की स्त्रियों पर ज्यादा असर डालने वाला होता है तो हमें इसे बदलने की सख्त से सख्त आवश्यकता होती है।

कई बार घर में बने कमरों की दिशा और दशा हमारे रोजाना की जिंदगी को प्रभावित करती है। यदि आपके घर में भी और अशांति, असमृद्धि और आर्थिक व्यवस्था हो तो इसका सीधा संबंध वास्तु दोष से है।

यहां वास्तु दोष घर में तब जगह कर जाता है जब घर बनाने के पूर्व व्यक्ति कुछ मुख्य बातों का ध्यान वास्तु के अनुसार नहीं रखता।

घर चाहे बड़ा हो या छोटा लेकिन उसे हमें किस तरह से खुशहाल बनाना है यह पूरी तरह से हमारे हाथ में होता है।

घर में वास्तु शास्त्र अपनाने से ना ही वास्तु दोष का निवारण होता है बल्कि हमारे जीवन में कई सकारात्मक बदलाव भी हमें देखने को मिलते हैं यह बदलाव ना केवल आर्थिक होते हैं बल्कि यह बदलाव हमारे स्वास्थ्य, समृद्धि, शांति और भाग्य से भी जुड़े होते हैं।

कई बार व्यक्ति बड़े से बड़े घर में रहकर भी दुखी रहता है तो कहीं कोई व्यक्ति छोटे से मकान में रहकर भी बड़ा खुश रहता है इसका सीधा तात्पर्य यह है, कि घर कैसा भी हो उसे सुखी रखना व खुशहाल बनाना हमारे हाथ में है जिसे हम वास्तु के जरिए बना सकते हैं।

यहां हम आपको वास्तु दोष से संबंधित कुछ उपाय देंगे जिससे आप अपने घर में अपनाकर अपने घर में हो रहे वास्तु दोष को दूर कर घर में खुशहाली वापस ला सकते हैं।

वास्तु शास्त्र के जानकारों से ही वास्तु के बारे में सलाह लेना व दिशा बदलना सही माना जाता है परंतु आप भी वास्तु का ज्ञान लेकर इसे निजी स्तर पर बदल सकते हैं।

- घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए सबसे सरल व आसान तरीका होता है घर में वास्तु पूजन व वास्तु दोष की पूजा करवाना।

- कभी भी सोने वाले कमरे में बैठकर नशीली पदार्थ या मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से व्यापार, धन तथा स्वास्थ्य पर उल्टा असर पड़ सकता है।

- यदि कोई व्यक्ति किसी भी तरह की मानसिक चिंता या परेशानी से पीड़ित हो तो उसके कमरे में शुद्ध तथा पवित्र घी का दीपक जलाकर रखें, या फिर गुलाब की खुशबू वाली अगरबत्ती से उसके कमरे को महकाए।

- अगर दुकान आदि में चोरी वगैरह होती हो तो दुकान के मुख्य गेट या दरवाजे की चौखट में मंगल यंत्र को स्थापित कर पूजा करवाए। जिससे आपके घर में आपको मानसिक चिंता कम होगी।

- अपनी पसंद के किसी भी फूल को गुलदस्ता बनाकर दक्षिण दिशा के कोने में लगाएं।

- यदि आपके घर के मुख्य द्वार के सामने अनावश्यक वस्तु पड़ी हो या घर के किसी भी कोने में कचरा या अनावश्यक चीजें जमा रखी हो तो उसे तुरंत अपने घर से हटाए।

- यदि आपको किसी परेशानी के कारण सोने में समस्या हो तो अपने पलंग के नीचे तांबे के बर्तन में पानी को भर कर रखें।

- कभी भी झूठे बर्तन को अपने किसी कमरे में कोने में ना रखें हमेशा जूठे बर्तनों का स्थान अपने घर या रसोई के किसी विशेष कोने में बनाएं।

- अपने घर के पूजा घर को कभी भी सीढ़ियों के नीचे या शौचालय के आसपास ना बनाएं क्योंकि यह घर का सबसे पवित्र स्थान है इसीलिए इसकी जगह विशेष होनी चाहिए।

- यदि आपके घर के सामने तिराहा हो तो अपने घर के बाहर एक आईना लगाएं जिससे नकारात्मक ऊर्जा पलट कर वापस चले जाए।

- अपने घर में पानी से भरे सजावट की चीजें रखकर आप सकारात्मक उर्जा का प्रभाव बढ़ा सकते हैं।

- अपने घर में ज्यादा से ज्यादा रोशनदान व रोशनी के साथ हवा का आदान-प्रदान हो सके ऐसा स्थान बनाएं जिससे हवा के साथ सकारात्मक ऊर्जा भी आपके घर में आ सके।

यदि आप वास्तु दोष के बारे में और जानकारी लेना चाहते हैं तो आप भी वास्तु सीख इसे अपना सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ वैदिक एस्ट्रोलॉजी एक ऐसी संस्थान हैं, जहां से आप वैदिक वास्तु में पत्राचार पाठ्यक्रम के जरिए वास्तु का ज्ञान हासिल कर सकते हैं। इसके बाद आप भी अपने घर में किसी भी वास्तु दोष को दूर करने में सक्षम हो सकते हैं।

Wednesday, 18 December 2019

मेहनत के बाद भी हमारे बच्चे सफल क्यों नहीं होते

Learn Vastu Shatra Course Online With IVA
कहाँ रह जाती है, कमी - अक्सर हम यह बात नोटिस करते हैं, कि हमारे बच्चे बहुत मेहनत करते हैं परंतु जब परीक्षा का समय आता है, तब वे सफल नहीं हो पाते हैं या उन बच्चों से पीछे रह जाते हैं जो कम मेहनत करते हैं और अधिक अंक प्राप्त करते हैं, हो सकता है कि हम बच्चों को पढ़ने के लिए जो सुविधा देते हैं उनमें कुछ कमियां रह जाती हूं, जिसके कारण बच्चे बहुत मेहनत करने के बाद भी सफल नहीं होते तो आइए हम बच्चों के पढ़ाई से संबंधित कुछ बातें आपसे साझा करते हैं जिनसे आपको पता चलेगा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए कौन सी सुविधाएं देना ठीक रहता है जिससे उन्हें अपने परिश्रम का या मेहनत का पूरा पूरा परिणाम मिल सके
पढ़ाई के स्थान की कमियां - कई बच्चे बहुत प्रतिभाशाली होते हैं, परंतु उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता कुछ बच्चे पढ़ना चाहते हैं, परंतु जब पढ़ने को जगह अनुकूल नहीं हो तो उनका मन नहीं लगता है और भी ज्यादा समय पढ़ाई के लिए नहीं बैठ पाते हैं उन्हें या तो बिस्तर पर पढ़ाई करने को दे दिया जाता है या फर्श पर या घर के ड्राइंग रूम में बिठा दिया जाता है या फिर आंगन में बैठकर या और कहीं पढ़ाई करते हैं, ऐसे में उनकी स्थिति भी सुविधाजनक नहीं होती और कई बार गलत दिशा में बैठने पर भी पढ़ाई में मन नहीं लगता है या पूरा पूरा परिणाम नहीं प्राप्त होता है कई बार ऐसा होता है कि कुछ बच्चे प्रतिभा शाली भी होते हैं, और पढ़ना भी चाहते हैं साथ ही उनके पास बैठने की टेबल और जगह भी होती है, परंतु उसकी दिशा सही नहीं होने के कारण या और कोई कमी होने के कारण परीक्षा परिणाम उनकी प्रतिभा के अनुकूल नहीं आता इन सब का समाधान वास्तु शास्त्र के माध्यम से किया जा सकता है
पढ़ाई किस दिशा में और कैसे करें - प्रश्न यह उठता है, कि पढ़ाई करने के लिए किस दिशा में बैठा जाए या किस मुद्रा में बैठा जाए शास्त्रों में विद्या के लिए पश्चिम दिशा बताई गई है पश्चिम दिशा के मध्य से दक्षिण की ओर चलते हैं, जो स्थान आता है वह विद्या के लिए उत्तम होता है इसलिए भवन की वास्तु योजना में उस स्थान को बच्चों के शयनकक्ष के रूप में विकसित कर लिया जाना चाहिए यदि पश्चिम दिशा में बच्चों का शयनकक्ष हो तो वह दक्षिण दिशा में सिर करके और उत्तर में पैर करके सोए तो अच्छे परिणाम लाए जा सकते हैं शास्त्रीय आधारों पर जो अन्य परीक्षण किए गए हैं, उनमें उन बच्चों के लिए जो तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उन्हें अच्छे परिणाम लाने के लिए सामान्य विद्या नहीं चाहिए बल्कि कुछ अतिरिक्त शक्ति प्राप्त करके मेरिट में आना चाहते हैं दक्षिण पूर्व या अग्नि कोण में अध्ययन करने से शुभ परिणाम जाता है अग्नि कोण में यदि बच्चे सीमित घंटों के लिए बैठे हैं तो उन्हें अतिरिक्त ऊर्जा प्राप्त होती है उनका मस्तिष्क उर्वरक होता है और वह अन्य की अपेक्षा ज्यादा अच्छा परिणाम दे पाते हैं
अच्छी पढ़ाई के लिए पर्याप्त नींद जरूरी - जिन बच्चों को अनिंद्रा रहती हैं, उन्हें अग्नि कोण में न सो कर दक्षिण दिशा मध्य में सोना चाहिए दक्षिण दिशा मध्य यद्यपि ग्रह स्वामी के लिए ही अच्छी होती है, परंतु अनिंद्रा या पढ़ाई में मन ना लगने की स्थिति में विद्यार्थी को दक्षिण दिशा का सीमित अवधि के लिए प्रयोग करना ठीक हो जाता है ध्यान में रखना चाहिए, कि शयन दक्षिण दिशा में सिर करके ही करना चाहिए विद्यार्थियों के लिए पूर्व दिशा में सिर करके सोना शास्त्र के अनुसार है, परंतु उच्च तकनीकी प्रशिक्षण वाले विद्यार्थियों के लिए दक्षिण में सिर और उत्तर में पैर अधिक लाभदायक पाए गए हैं
बच्चों के अध्ययन पर दिशाओं का प्रभाव - जिन विद्यार्थियों का अध्ययन कक्ष वायव्य कोण में होता है, उनके मन में उच्चाटन की प्रवृत्ति होती है अर्थात उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है और बेचैन हो जाता है निश्चित ही ऐसे विद्यार्थी मन लगाने के लिए घर से बाहर जाएंगे और नई-नई मित्रता तलाश करेंगे वायव्य कोण में अध्ययन करने वाले बच्चों के मित्रों पर माता-पिता को नजर रखनी चाहिए संगत न बिगड़े यह जरूरी है, परंतु माता-पिता को ऐसे मामलों में प्रतिभाशाली बच्चों से मिलने जुलने की अनुमति दे देनी चाहिए कोशिश करें कि बच्चे अपने से ऊंची मेरिट वाले बच्चों से ही मिले उनके साथ मिलना जुलना और उन्हें अपने घर लाकर उनके साथ अध्ययन करना बच्चों के लिए फायदेमंद भी होगा और उन्हें नई ऊर्जा प्राप्त होगी उत्तर दिशा में मुंह करके पढ़ना श्रेष्ठ माना गया है माता-पिता को चाहिए कि किसी ऐसे दीवार के सहारे जिसमे खिङकी हो बच्चे को एक टेबल कुर्सी व उसके ऊपर टेबल लैंप लगा कर दें
परीक्षा के पहले की विशेष सावधानियां - विद्यार्थी यथासंभव उत्तर में अथवा पूर्व में मुंह करके बैठे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों की एकाग्रता भंग होने की स्थिति में उन्हें पॉकेट ट्रांजिस्टर दिया जाना चाहिए या लिविंग रूम में टेलीविजन पर सूचना देने वाले चैनल देखने की आज्ञा दी जानी चाहिए ब्रह्म स्थान में अध्ययन एवं शयन वर्जित है उत्तर दिशा या ईशान कोण में उत्तर दिशा में मुंह करके अध्ययन करना ठीक होता है, परंतु परीक्षा से ठीक 1 सप्ताह पहले अपने पूर्व या दक्षिण में स्थापित हो जाना लाभ प्रदान करता है नैत्रत्य कोण में केवल उन्हीं बच्चों को स्थान दिया जाए, जो बहुत संस्कारित हो और पिता के प्रति निष्ठा वाले और माता के प्रति निष्ठा वाले हैं यहां बच्चों के जिद्दी हो जाने की आशंका रहती है अग्नि कोण में शयन उचित नहीं है केवल अध्ययन के लिए 4 घंटे बिताए जा सकते हैं यंत्रों के साथ अध्ययन करना अग्नि कोण में उचित रहता है सलाहकार बनने के लिए किए जाने वाले अध्ययन भी अग्नि कोण में अच्छे माने जाते हैं, बाकी सभी मामलों में पश्चिम दिशा ही श्रेष्ठ है
अधिक सफलता के लिए और कुछ बातें - पढ़ाई कभी भी ब्रह्म स्थान में और वायव्य कोण में नहीं करनी चाहिए इससे मन में बेचैनी रहती है और मन उचट सा रहता है और पूरा परिणाम नहीं मिलता है यह भी आवश्यक है कि पढ़ाई के समय घर के द्वार उचित स्थान पर हो यदि इंद्र नामक द्वार पूर्व दिशा में हो तो जातक की महत्वाकांक्षा ऐसी पढ़ाई के लिए जागृत होती है, जो उसे राजयोग दे यदि पश्चिम दिशा मध्य में द्वार हो, तो जातक ऐसी पढ़ाई करता है, जो उसे बड़ा धन देवें विद्यार्थी को जिस प्रकार की प्रेरणा मिलेगी उसी प्रकार परिश्रम करेगा और उसे का परिणाम भी उसे उसी प्रकार प्राप्त होगा इसलिए वास्तु के अनुसार सही व्यवस्था देख कर आप अपने बच्चों की मेहनत का पूरा पूरा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं
इसी तरह के कई कार्यो के अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए दिशाओ का ज्ञान होना आवश्यक है। अगर आप भी दिशाओ आदि के विषय में ज्ञान प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे सर्वश्रेठ संसथान इंस्टिट्यूट ऑफ़ वैदिक एस्ट्रोलॉजी से वास्तु शास्त्र में दूरस्थ पाठ्यक्रम द्वारा अध्ययन कर सकते है।जो आपको इसे अध्ययन करने के तीन प्रकार के कोर्स उपलब्ध करता है जैसे वैदिक वास्तु , वीडियो द्वारा वैदिक वास्तु और कॉम्बो कोर्स                     

Tuesday, 8 January 2019

Institute of Vedic Astrology Tips on Relationship Astrology


Nowadays, a huge number of love and relationship affairs are increased as both men and women have equal rights to make their life decision on their own.  Love is the natural character of a human being and everyone will feel the love in their life. 



The true love arises based on trust and if you have this trust you never fail in your love life. But when you have fear, mistrust, possessive nature, and attitude it would spoil your relationship.

Many relations are continued and broken in the middle of their life due to many reasons.  When you learn Vedic astrology course you can understand some factors that cause these relationship failure problems. 

Love relationship according to various houses
According to the Institute of Vedic Astrology, there are some certain yoga’s which makes people fall in love. The problems that are occurred in love are determined through the 5th house with the use of Kundali. You may fall in love when you are under the control of Dasha which is placed in the fifth house. 

When you take the online Vedic astrology course you come to know about the fact that marriage is predicted by examining the seventh house. If Dasha lord is situated in the ninth house it will lead to the love affair. 

The relationship based on the placement of planets
According to Institute of Vedic Astrology, mercury is known as the Karak planet which means intelligence. During the placement of Dasha in the Mercury then there is a great chance to fall in love. This is because Dasha of Rahu is the main catalyst for love to begin it.

But the love that began in Dasha of Rahu will not last for a long time as it doesn’t know right and wrong things. As most of the love begins in the Dasha of Mercury, 

Venus, Moon, and Rahu it makes a person become restless in both mind and heart. You can utilize the free Vedic astrology to understand the placements of planets. 

Reason for why love relationship not ending in marriages
Kundali’s seventh place is referred to as the house of marriage. When the seventh house doesn’t have a relationship with the ascendant of the fifth and ninth house it doesn’t convert love into a marriage. The presence of the fifth house in the ninth house is the main reason for the failure of love marriage.

Reason for separation in love relationships
The presence of Kundali in the sixth house will cause the violence. When Dasha is in the eight houses your love will come to an end.  Also, you will be restless when the Dasha of Saturn placed as it even makes you react differently to love. 

Reason for more than one relationship
If Venus is weak in the Kundali then you will have more than one love in your life. The relationship between Venus and Saturn at the sixth or twelfth house then the possibility of more than one love becomes strong.

Thus, these are the reasons for the relationship problem in your life. You can learn Indian astrology online to know more about these problems.

Monday, 19 November 2018

3 Reasons You Should Learn Numerology Today With IVA Indore


Do you notice something happening in your life in a similar sequence? Without any reason, do numbers pop up in your mind? In the event that this is your case, we would like to let you know that all the numbers carries some meaning within itself.

For instance, assume everything, from the date when you were born to the digits of your mobile number, and each of them represents a story of your experiences. Once you crack the secrets behind the same, you will discover a large number of ways how digits plays a very important role in the journey of your life and how you can make use of digits in order to ensure you shine as the best version of yourself. This can be only achieved, if you learn numerology online with IVA Indore. IVA Indore is the sole destination for everything who is willing to learn numerology, astrology, feng sui, palmistry and all other allied subjects.

Here, with this post, we are going to present you with couple of reasons to learn numerology online with IVA Indore. Let us have a look at them in brief:

Learning Numerology Online Can Help You Know Your Life’s Purpose
As a matter of fact, you choices in your daily life, your personality and your life’s meaning is directly related to the day, month and year of your birth. With a goal to figure out your destiny or path number, add every single digit of your date of birth and reduce that number down by continuing to add each figure until you obtain a single digit.

Learning Numerology Online Can Highlight Your Best-Suited Career
Are you confused with which career to choose in your life? Well, numerology can be of great help in such situations. Your life path number can direct you in the right direction. For instance, individuals with life path number 3, more than often, enjoys career in medic sector.

Learning Numerology Online Can Point You Towards Ideal Hobbies and Interests
According to Institute of Vedic Astrology Indore Similar to helping you in choosing best career, numerology can also explain the reason why some individuals are attracted towards some particular activities or interest over others. For instance, individuals with life path number 4 would be attracted to activities that seeks cool and calm head, such as, a chess.

Monday, 22 October 2018

Learn Vastu Shastra and Increase Your Wealth


One need to work really hard to be prosperous and increase wealth. However, at the same time, you also need good luck and good energy from everywhere and everything around you to be wealthy. Regardless of how hard you work, how much you earn and how much you cut your expenses, a minor Vastu defect in your home or workplace has the capability to obstruct your progress.

https://www.ivaindia.com


Hence, it is advised to learn Vastu Shastra in order to be wealthy. These days, owing to the advancement in technology, one can easily learn Vastu Shastra online from reliable institutes. Institute of Vedic Astrology is one of them offering opportunities to individuals to learn Vastu Shastra at the ease of their home.

Today, with this post, we are going to present you with some Vastu tips to increase your wealth. Let us have a look at them:

Placement of Locker
Lockers placed under beams creates financial stress. It would be a great idea to avoid beams. The ideal direction of your locker should be in the direction of ‘Kuber’ i.e. north. Be that as it may, the cash locker must be placed in a specific direction based on the location of your home and the date of birth of the breadwinner.
Placement of Mirror
It is suggested by Institute of Vedic Astrology to place a mirror in front of your cash locker. It represents that your cash is doubled.
Keeping an Aquarium and Feeding the Birds
Place an Aquarium in your home. Aquarium can sort out several Vastu defects in your home. For positive energy, keep in mind to keep the aquarium clean and aerated. To attract more positive energy, you should feed birds with grains and water.
Repairing Leaking Faucets
Leaking or broken faucets represents loss or wastage of money. In order to stop both water and money wastage you should get those faucets repaired or replaced as earliest as possible.
Decorate the Main Door
In Vastu Shastra, the main door plays a very important role. In order to attract the prosperity and wealth in your life with ease, it is suggested to keep the main door of your home clean and decorated, since main door is the entrance and exit of many things including wealth.
Learn Vastu Shastra with Institute of Vedic Astrology to create more happiness, love & money in your life. If you have any queries, do let us know in the comment section below.

Wednesday, 10 October 2018

Join Institute Of Vedic Astrology to Understanding Nakshatra in Vedic Astrology


In this modern world, Vedic astrology is the modern name given to the old name of astrology that was 'Jyotish' in the sanskrit language. The word 'Jyoti' refers to light and the word 'isha or Ish' refer to the lord. Therefore, the word 'Jyotish' means the light of the lord. It is one of the earliest forms of astrology and this has not changed over those 5000 years. 

According to the Institute of Vedic Astrology, Vedic astrology is one of the most diverse and extensive things of all. In addition to this, Vedic astrology also covers each and every phase of human nature or existence and also gives the most accurate results. Vedic astrology includes each and every phase of human existence such as psychology, healing, religion, predictions of future, spirituality and many more. Moreover, it is also defined as the process of self realization, self knowledge, self confidence and self healing. These are done with the help of yoga, Ayurveda and Vedanta. These things provide one with better understanding of the laws of karma.

Institute of Vedic Astrology believes that in the Vedic astrology, people believe that there are 12 star signs but this is their false belief. In fact, there are 27 constellations or star signs that are useful in having a better knowledge of celestial influences on our planet. For your knowledge, these 27 constellations are referred to as 27 Nakshatras. These Nakshatras are away from the earth for almost 300 to 400 light years. A Jyotish Shastra tells a person about his or her future and also powerful ways and that varies according to one's time of birth. The term ‘Naksha’ means a map and the word ‘tara’ means stars. Therefore, Nakshatra means star map. The ancient people used moon for calculating time and then connecting to the stars. As you would be aware of the fact that moon resides in each of the constellations for one day, therefore, Nakshatra is the name given to the constellations.

Institute of Vedic Astrology believes that the Nakshatras are differentiated according to the various ways as in to the basic attribute, motivation, sex, caste, religion and many more. Some of them are: 

·         Kama: Sensual desires
·         Artha: Material desires
·         Dharma: living life based on spiritual principles
·         Moksha: relief from birth and death.