Pages

Showing posts with label IVA india. Show all posts
Showing posts with label IVA india. Show all posts

Saturday, 27 June 2020

VASTU BENEFITS OF FISH AQUARIUM



Nowadays, people are giving more time and value in designing and decorating their houses and honestly it is important to do all that stuff because a home is what makes our life happy and more beautiful than ever. It is a proven fact that the size, direction, and placement of each object plays an important role to create a home perfect and suitable for a happy and prosperous life. The direction of the wind into your house determines the health and well-being of your family members. We all spend a lot of money to make our house more vulnerable than anyone, also while making our house or building it is a one-time investment and therefore we try everything that makes our house more beautiful and sustainable. Also, the interior designer is also trying to do everything that makes your house much beautiful but still there are certain factors that determine the happiness and success of your inmates, and that's what Vastu Shastra is all about, making your life more easier and happy. Considering the guidelines of Vastu Shastra is very crucial while making your house, also if you make your house according to the Vastu and follow its guidelines then, there are more chance that you will live a happy life and your house will be a big factor of it, so in this article, we are going to tell you about the benefits of having a fish aquarium in your house according to the Vastu Shastra. So let's begin it by first understanding the meaning of Vastu Shastra.

The real meaning of Vastu Shastra

Vastu Shastra is the ancient and traditional way of architecture and building in India and it has been used for the last 1000 years in different regions of India. The concept of Vastu Shastra is mainly based on the direction and placement of things such as placement of mirrors, making the kitchen in the right direction, and many more. These factors determine the overall well-being of family members. Also, following the guidelines of Vastu Shastra plays a major role in defining one's success.

Most of the people love to have a fish aquarium in their house, some people love fish, therefore, they bring a fish pot in their house and some put it for making their home more beautiful but despite all these, having fish pot in a house has a lot of advantages as per Vastu Shastra. So let's discuss the benefits of having a fish aquarium in a house.


Vastu benefits of a fish aquarium-

1. Having a fish aquarium in your house will eventually drive positive vibes and remove all types of negativity from the house.

2. Active and healthy fishes bring wellness and joy in your house. Also, the more active the fish will be the more fortune they bring.

3. Watching the fish into the pot will remove your stress and depression and makes you feel happy and calm.

4. Fishes are considered as the first reincarnation of God Vishnu and also, they are said to be the source of attracting positive vibes.

5. Feeding the fish will add to your good karma and it is said that the natural death of any fish will diminish your one problem from life.


Want to know more about Vastu Shastra...

If you want to learn more about Vastu Shastra, you can learn it from the best platform THE INSTITUTE OF VEDIC ASTROLOGY, INDORE. The institute is best known for its online learning distance course and keep updated with our blog for more interesting things about Vastu effects and Vastu Shastra. You can also contact us on our website.

Tuesday, 2 June 2020

वास्तु और रोग-



सुनने और पढ़ने में यह अजीब जरूर लग सकता है, कि किस तरह से वास्तु शास्त्र हमारे घर को पवित्र ही नहीं बल्कि हमारे स्वास्थ्य को भी अच्छा बनाता है। लेकिन आप चौंकिए मत यह बिल्कुल ही सच बात है कि जब हम वास्तु शास्त्र के जरिए जीवन की हजारों समस्या चुटकी में ठीक कर सकते हैं तो शारीरिक पीड़ा और रोगों को क्यों नहीं ठीक कर सकते?

वास्तु के द्वारा कोई औषधि नहीं बनाई गई जिससे किसी व्यक्ति का या उसके रोग ही किए जा सके लेकिन वास्तु शास्त्र में इतनी ताकत है कि यह व्यक्ति को उसके घर में ही एक ऐसा वातावरण सजा के देगा जिसके जरिए किसी भी व्यक्ति को विभिन्न तरह की शारीरिक और मानसिक परेशानियों से आसानी से छुटकारा मिल सकता है या इस तरह की परेशानियां होने से व्यक्ति अपने आप का बचाव आसानी से कर सकता है, वास्तु की सहायता से।

वास्तु के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने घर में निवास करता है तो वह समस्त बाधाएं समाप्त करने की क्षमता रखता है। वास्तु शास्त्र प्राचीन वैज्ञानिक शैली है वास्तु विज्ञान सम्मत तो है ही, इसी के साथ ही वास्तु का संबंध विभिन्न ग्रह नक्षत्रों और ग्रहों के शुभ और अशुभ प्रभाव से भी जुड़ा हुआ है।

मनुष्य का शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है पृथ्वी, जल, आकाश, वायु और अग्नि और यही पांचों तत्व हमारे घर में भी मौजूद होते हैं जो हमारे शारीरिक प्रक्रिया को सही रखने में सहायता भी प्रदान करते हैं।

वास्तु शास्त्र ना केवल आपके घर में शांति और समृद्धि बढ़ाता है बल्कि यह आपके जीवन में शारीरिक सुख और मानसिक सुख की वृद्धि भी करता है। वास्तु विषय में दिशाओं एवं पांच तत्व का अत्यधिक महत्व होता है। किसी भी घर के निर्माण में वास्तु के सिद्धांतों के अनुरूप घर बनाने से उस स्थान पर निवास करने वालों को प्राकृतिक एवं चुंबकीय ऊर्जा शक्ति एवं सूर्य की शुभ एवं स्वास्थ्यपद रोशनी का शुभ प्रभाव प्राप्त होता है।

यही नहीं यह आपके घर में शुभ एवं सकारात्मक प्रभाव भी डालता है ऐसी जगह पर निवास करने वालों के सोच विचार एवं कार्यशैली को विकासवादी बनने में भी सहायता प्राप्त होती है जिससे मनुष्य की जीवन शैली स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त रहती है।

आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार अपने घर में वास्तु अपनाने से आप कई प्रकार के रोगों और बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं और उन्हें अपने घर में प्रवेश करने से रोक भी सकते हैं।

- यदि आपके घर में कोई दमा से पीड़ित है तो अपने बैठक कक्ष की पश्चिमी दीवार पर पेंडुलम वाली सफेद या सुनहरी पीले रंग की दीवार घड़ी लगानी चाहिए।

- यदि घर में किसी को दिमागी रोग या मिर्गी जैसी कोई बीमारी है तो उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम या दक्षिण दिशा में अपना शयनकक्ष बनाकर वहीं सोना चाहिए।

- किसी भी रोगी को अपना शयनकक्ष उत्तर पूर्व दिशा में नहीं पढ़ाना चाहिए यह विभिन्न प्रकार की अशांति चिंता और बीमारियों को आसरा देता है।

- यदि आपके घर में किसी व्यक्ति को उच्च रक्तचाप या मधुमेह से संबंधित बीमारी है तो आप अपने भवन के बीच के स्थान में कोई लोहे का जालिया बेकार का सामान ना रखें। अपने घर की उत्तर पूर्व दिशा में नीले फूल वाला पौधा भी लगा सकते हैं।

- यदि जोड़ों के दर्द की समस्या हो तो आपके घर की दीवारें दरारों से भरी ना होनी चाहिए या तो आप उन पर कवर या प्लास्टर करवा दें ताकि यह दीवारें नजर आने से बचे या फिर उसके ऊपर आप तस्वीर है या पोस्टर भी लगा सकते हैं।

- हृदय रोग समस्या से संबंधित वास्तु नियम यह कहता है कि सुबह उठने के बाद अपने सोने वाले पलंग की तरफ तीन चार बार दाएं हाथ से हल्का सा थपथपाएं। सोने वाले कमरे की उत्तर दीवार पर क्रिस्टल गोला टांग दें।

- अपने शयनकक्ष में भूलकर भी खाना ना खाएं यह बीमारियों को और बढ़ा सकता है।

- मिट्टी के घड़े के पानी का इस्तेमाल आप कर सकते हैं तथा घड़े में प्रतिदिन 7 तुलसी के पत्ते डालकर उपयोग करें जिससे तुलसी के द्वारा आपका स्वास्थ्य बरकरार रहेगा।

वास्तु से संबंधित और गहरी जानकारी हेतु आप भी वास्तुशास्त्र सीख सकते हैं, वह भी बड़ी आसानी से इंस्टिट्यूट ऑफ वैदिक एस्ट्रोलॉजी के पत्राचार पाठ्यक्रम के जरिए आप अपने घर बैठे वास्तु सीख कर अपने घर में स्वयं के चिकित्सक बन सकते हैं।



Wednesday, 27 May 2020

The importance of Vastu pyramids



Vastu is all about the flow of energies into our house, workplace, and other places. The universe is filled with different types of energies and there is no doubt that some of these energies can harm humans in various ways. If we don't recognize what types of energies are flowing in our life then it is very difficult to achieve success whether we are doing hard work or not. In common we all know that there are two types of energies involved in the environment: the first one is positive and the second one is negative energy. If something bad happens to us that means it's the sign of negativity and if something good happens to us then it is our mind filled with positive thoughts and which we all know as positivity. But really is it all. No, it's not obvious that bad indicates negative and goods indicate positive there are more reasons behind the flow of negative and positive energies. Vastu helps us to keep our life filled with positive vibes and eliminates all negativity.  In this article we will talk about one of the important components of Vastu that is Vastu pyramids and how they are useful. Also, how important is it to keep a Vastu pyramid in our house. 

What is Vastu pyramid? 

The pyramid is considered to be a structure that acts as a receiver of cosmic energy from the universe. It reduces stress and tension from home, office, and our bodies. It promotes self-healing and helps in meditation as well. Pyramids play a crucial role in Vastu Shastra as it eliminates the negative energy and neutralizes the place. In fact, it is one of the reasons that in olden times in Egypt dead bodies were buried under the pyramids as the body does not decompose and pyramids protect the bodies against natural decomposition. Also, all temples and domes are made in a pyramid shape to keep that place positive and therefore when we visit some temples our mind is filled with positivity and peace. 

Types of Vastu pyramids- 

There are different types of Vastu pyramids and what type of Vastu pyramids one should place in its house or workplace depends on its requirement or conditions. Therefore, before placing any type of Vastu pyramid a person should concern a Vastu consultant because placing a wrong type of Vastu pyramid will harm us as well as our inmates. Here, below are some types of Vastu pyramids listed.

The flat max pyramid

This one is the best choice for those people who live in flats and apartments because it keeps your tiny little house with wisdom and prosperity. The flat max pyramid is placed under the tiles before laying the floor to get great results.

Bemor 9×9 Pyramid

These types of pyramids are mainly attached to the front door or the main doors of the house. It contains a lotus power 9-hole plate and usually comes in a 9 x 9 set. The bemor 9 x 9 pyramids are best to bring good luck and more effective when 2 are placed beside the front doors.

Supermax pyramid

This supermax pyramid is to be a more fine-tuned shape and it is great at bringing positive energy in the forms of health and prosperity into our life. The accurate dimensions, 9-layer energy grid, multi-action Pro Max top with a Mini Max at the top, the 4-side gold triangular interchanging plates on the top, and more. This is a powerful and effective Vastu pyramid.

Want to learn more about it... 

If you want to know more interesting facts about Vastu pyramids then keep updated with our blogs and articles. If you want to learn Vastu Shastra, you can learn it from the best platform THE INSTITUTE OF VEDIC ASTROLOGY, INDORE. The institute is best known for its online distance learning courses. You can also contact us on our website.





Wednesday, 6 May 2020

यदि घर में हो दोष तो अपनाएं यह वास्तु उपाएँ -




कई बार बड़े-बड़े घर बनाने के बाद भी व्यक्ति को किसी ना किसी चीज की कमी हमेशा महसूस होती रहती है। शायद वह कमी नहीं आर्थिक होती है और ना ही पारिवारिक, बल्कि वह कमी शांति और समृद्धि की होती है। कई बार व्यक्ति बड़े से बड़ा महल खड़ा करने के पहले कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना भूल जाता है, जिसके चलते आगे जाकर उनके जीवन में कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो जाती है। यह समस्याएं कभी आर्थिक होती है तो कहीं व्यक्तिगत कहीं शांति से जुड़ी होती है तो कहीं स्वास्थ्य से।

यदि आपका घर बड़ा और संपन्न होने के बाद भी आपको वहां अधूरा सा महसूस होता है तो इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शायद आपके घर में कहीं ना कहीं वास्तु दोष है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर को बनाने में सही सुधार क्रिया बहुत ही आवश्यक होती है, परंतु इस पर शोध की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है। यदि हम दिशा के बारे में बात करें। तो हमें यह पता चलेगा कि उत्तर पूर्व की दिशा में मकान में सुधार करने से व्यक्ति को बहुत ही अच्छे लाभ देखने को मिलते हैं, परंतु जब दक्षिणी-पश्चिमी दिशा का भाग घर की स्त्रियों पर ज्यादा असर डालने वाला होता है तो हमें इसे बदलने की सख्त से सख्त आवश्यकता होती है।

कई बार घर में बने कमरों की दिशा और दशा हमारे रोजाना की जिंदगी को प्रभावित करती है। यदि आपके घर में भी और अशांति, असमृद्धि और आर्थिक व्यवस्था हो तो इसका सीधा संबंध वास्तु दोष से है।

यहां वास्तु दोष घर में तब जगह कर जाता है जब घर बनाने के पूर्व व्यक्ति कुछ मुख्य बातों का ध्यान वास्तु के अनुसार नहीं रखता।

घर चाहे बड़ा हो या छोटा लेकिन उसे हमें किस तरह से खुशहाल बनाना है यह पूरी तरह से हमारे हाथ में होता है।

घर में वास्तु शास्त्र अपनाने से ना ही वास्तु दोष का निवारण होता है बल्कि हमारे जीवन में कई सकारात्मक बदलाव भी हमें देखने को मिलते हैं यह बदलाव ना केवल आर्थिक होते हैं बल्कि यह बदलाव हमारे स्वास्थ्य, समृद्धि, शांति और भाग्य से भी जुड़े होते हैं।

कई बार व्यक्ति बड़े से बड़े घर में रहकर भी दुखी रहता है तो कहीं कोई व्यक्ति छोटे से मकान में रहकर भी बड़ा खुश रहता है इसका सीधा तात्पर्य यह है, कि घर कैसा भी हो उसे सुखी रखना व खुशहाल बनाना हमारे हाथ में है जिसे हम वास्तु के जरिए बना सकते हैं।

यहां हम आपको वास्तु दोष से संबंधित कुछ उपाय देंगे जिससे आप अपने घर में अपनाकर अपने घर में हो रहे वास्तु दोष को दूर कर घर में खुशहाली वापस ला सकते हैं।

वास्तु शास्त्र के जानकारों से ही वास्तु के बारे में सलाह लेना व दिशा बदलना सही माना जाता है परंतु आप भी वास्तु का ज्ञान लेकर इसे निजी स्तर पर बदल सकते हैं।

- घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए सबसे सरल व आसान तरीका होता है घर में वास्तु पूजन व वास्तु दोष की पूजा करवाना।

- कभी भी सोने वाले कमरे में बैठकर नशीली पदार्थ या मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से व्यापार, धन तथा स्वास्थ्य पर उल्टा असर पड़ सकता है।

- यदि कोई व्यक्ति किसी भी तरह की मानसिक चिंता या परेशानी से पीड़ित हो तो उसके कमरे में शुद्ध तथा पवित्र घी का दीपक जलाकर रखें, या फिर गुलाब की खुशबू वाली अगरबत्ती से उसके कमरे को महकाए।

- अगर दुकान आदि में चोरी वगैरह होती हो तो दुकान के मुख्य गेट या दरवाजे की चौखट में मंगल यंत्र को स्थापित कर पूजा करवाए। जिससे आपके घर में आपको मानसिक चिंता कम होगी।

- अपनी पसंद के किसी भी फूल को गुलदस्ता बनाकर दक्षिण दिशा के कोने में लगाएं।

- यदि आपके घर के मुख्य द्वार के सामने अनावश्यक वस्तु पड़ी हो या घर के किसी भी कोने में कचरा या अनावश्यक चीजें जमा रखी हो तो उसे तुरंत अपने घर से हटाए।

- यदि आपको किसी परेशानी के कारण सोने में समस्या हो तो अपने पलंग के नीचे तांबे के बर्तन में पानी को भर कर रखें।

- कभी भी झूठे बर्तन को अपने किसी कमरे में कोने में ना रखें हमेशा जूठे बर्तनों का स्थान अपने घर या रसोई के किसी विशेष कोने में बनाएं।

- अपने घर के पूजा घर को कभी भी सीढ़ियों के नीचे या शौचालय के आसपास ना बनाएं क्योंकि यह घर का सबसे पवित्र स्थान है इसीलिए इसकी जगह विशेष होनी चाहिए।

- यदि आपके घर के सामने तिराहा हो तो अपने घर के बाहर एक आईना लगाएं जिससे नकारात्मक ऊर्जा पलट कर वापस चले जाए।

- अपने घर में पानी से भरे सजावट की चीजें रखकर आप सकारात्मक उर्जा का प्रभाव बढ़ा सकते हैं।

- अपने घर में ज्यादा से ज्यादा रोशनदान व रोशनी के साथ हवा का आदान-प्रदान हो सके ऐसा स्थान बनाएं जिससे हवा के साथ सकारात्मक ऊर्जा भी आपके घर में आ सके।

यदि आप वास्तु दोष के बारे में और जानकारी लेना चाहते हैं तो आप भी वास्तु सीख इसे अपना सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ वैदिक एस्ट्रोलॉजी एक ऐसी संस्थान हैं, जहां से आप वैदिक वास्तु में पत्राचार पाठ्यक्रम के जरिए वास्तु का ज्ञान हासिल कर सकते हैं। इसके बाद आप भी अपने घर में किसी भी वास्तु दोष को दूर करने में सक्षम हो सकते हैं।

Wednesday, 25 March 2020

Vastu Shastra the key to a successful life and happiness





In a person life one of the most important things is the overall wellbeing and happiness of their family. They work hard to always keep a beautiful smile on his/her child. But as we all know that the universe is the center of various energy fields and we all are surrounded by it. These various energy fields influence happiness, moral value, wealth, prosperity, health, and overall well-being of ourselves. The impact of the energy field is very crucial for you and your family. Also, all buildings have direct and co-relation with the electromagnetic fields that have a great impact on the insiders of buildings. Therefore, it becomes very essential to make the house according to the Vastu guidelines because a house is not just a physical place to live after all it is a place where we all want to live every second of our life with happiness and joyfulness. Avoiding the Vastu guidelines while making the house will lead to unwanted damage and illness of the inmates. In this article, we will cover some important points from Vastu’ s view that one should remember while making their house.


What Vastu Shastra means?

Vastu Shastra is an ancient method of constructing a building and homes in India. Vastu Shastra deals with the impact of various energy into our life. It brings positive energy and eliminates negative energy. It is a proven fact that the surrounded environment has a great impact on a person's mentality and health. Therefore, the more positive energy flow into the house, the more abundance will attract towards you.


Vastu for residence-

Vastu is important for every area of the house but some areas are must be made in a particular direction where the Vastu guides. Each direction indicates different gods in Vastu therefore, it is crucial to select where and what should be made in each direction. Here is some best direction to make each area of your house.


Vastu for the entrance of the house-

The entrance of the house is very important as it is the place from where the positive energy comes in and negative energy goes out. Therefore, the direction of the entrance should be taken with care. The best direction for the entrance gate is north and east sides. Also, it should be stronger and heavier than the other doors of the house. Never make the entrance gate dark and clean it or free it from the garbage. The entrance door always opens inward and embellish it with Swastik and flowers.


Vastu for the living room-

The living room is the center and also the main attraction of the house. It is the place where all inmates interact and resolve the main issues of the family. Therefore, it is essential to make the living room according to the Vastu guidelines. Many times it is seen that whenever inmates try to resolve something, the conversation becomes arguments and ends with conflict. It happens due to the inaccurate position of the living room as it continues to influence negativity. The best location for the living room is the north or east entrance. The colors of the wall and curtains should not be dark, it should be light that encourages positivity between inmates.


Vastu for the bedroom-

The bedroom is the place where you release all of your stress and tension of the day and try to be calm by spending time with your partner or family member. Also, it is a restroom so it should be maintained in a way to make feel a person stress-free and positive for the next day. The bedroom should be made in the north direction as it is the direction of lord Kuber that brings wealth and prosperity into the couple’s relationship. According to Vastu norms, the mirror should not be placed inside the bedroom as it leads to unwanted misunderstanding between couples also, it should be clean daily to avoid negativity.


WANT TO KNOW MORE ABOUT VASTU SHASTRA

If you want to know more about Vastu and its importance keep updated with our blogs or if you want to learn about Vastu Shastra and want to become the master of it. You can learn it from the best institute the Institute of Vedic astrology, Indore. The institute is best known for its online distance learning courses. Also, you can contact us on our website.




Sunday, 9 February 2020

रखिये वास्तु अनुसार घर में पानी और देखिये अप्रत्याशित बदलाव


प्रकृति के सभी पांच तत्वों की सूची में, धरती और हवा के बाद मनुष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण तत्व है पानी, क्योंकि इस ग्रह पर कोई भी व्यक्ति पानी और हवा के बिना जीवित नहीं रह सकता है। दैनिक उपयोग और पीने के उद्देश्य के लिए पानी रखने के अलावा, अपने घर को सजाने के लिए भी पानी रखना या वास्तु के अनुसार पानी रखना व्यक्ति और उसके जीवन में बहुत प्रभावी है।

प्रकृति के प्राकृतिक तत्व ऊर्जा बनाने और बनाए रखने के लिए पूर्ण रूप से कार्य करते हैं | कुशल वातावरण कई लाभों और अधिक से अधिक सकारात्मक अवसरों को आकर्षित करता है। यदि ध्यान दिया जाए तो जल तत्व वास्तु के सबसे मजबूत तत्वों में से एक है।

वैदिक वास्तु के अनुसार घर में ऊर्जा प्रवाह और सकारात्मकता को बढ़ावा देने के लिए घर में जल और जल निकाय रखने के कई सारे कारण हैं।

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, पानी का स्रोत पवित्र नदियों और झीलों से है जो बहुत प्राचीन और ऐतिहासिक हैं। इस प्रकार, हम जिस पानी का उपभोग करते हैं, वह पवित्र एवं शुद्ध है। इसलिए, यदि हम घर में किसी विशेष कारण से या घर में पर्यावरण की बेहतरी के लिए पानी रखते हैं तो यह आपके जीवन के साथ-साथ घर में भी सकारात्मक प्रभाव डालता हैं।

घर या व्यावसायिक परिसरों के पास जल निकाय का होना सकारात्मक उर्जा को आकर्षित करता है, जिससे आस पास रह रहे लोगो के भीतर भी सकारात्मक उर्जा बढ़ती हैं।

प्राचीन काल में राजा और राज परिवार के लोग अपने राज्य में ऊर्जा और सकारात्मकता को बनाये रखने के लिए जल निकायों के पास अपने किलों का निर्माण करते थे। जहाँ से वह अपने महल व किलों में भी आसानी से पानी का लेन देन भी कर सके।

हलचल भरे और बहते हुए पानी के निकाय उन लोगों को प्रोत्साहित कर सकते है, जो अपने जीवन में बदलाव चाहते हैं, और अपने जीवन में अनावश्यक चीजों की तरह किसी एक विषय से चिपके रहना पसंद नहीं करते। ये वे लोग हैं जो अपने जीवन में नित्य परिवर्तन पसंद करते हैं।

बहता पानी तनाव को कम कर सकता है, और जीवन में शक्ति व उर्जा को प्रोसहन भी दे सकता है, जिससे व्यक्ति अपने जीवन में नयी चीज़े करने के साथ अपने आस पास के माहोल में ही बदलाव महसूस करता है।

जल निकाय का आकार और स्थान बहुत महत्वपूर्ण है। अपने घर या ऑफिस में किसी भी प्रकार के जल निकाय को रखने के लिए सबसे अच्छा स्थान व दिशा है, उत्तर पूर्व क्षेत्र, झरता हुआ व गीरता हुआ पानी आपके आस पास के पर्यावरण में विभिन्न प्रकार की ऊर्जा प्रवाह का निर्माण करता है। अपने घर में फव्वारे लगाने की कोशिश करें (यदि घर में अतिरिक्त स्थान हो तो) घर में बेहतर ऊर्जा का प्रवाह और सकारात्मकता पैदा करने के लिए।

जहाँ बात है पीने के पानी की तब वही  पीने के पानी के बर्तन, फिल्टर, प्यूरीफायर या घड़े को रसोई के उत्तर-पूर्व और उत्तर के कोनों में रखा जाना चाहिए। साथ ही हमेशा ध्यान रखे की पीने के पानी के बर्तनों को हमेशा रसोई में ही रखना उचित है।

वास्तु से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए, इंस्टिट्यूट ऑफ़ वैदिक एस्ट्रोलॉजी से वैदिक वास्तु सीखें। यहां आपको वैदिक वास्तु में ऑनलाइन पत्राचार शिक्षा के माध्यम से डिप्लोमा कोर्स प्रदान किया जायेगा जिसे पूर्ण करने के पश्चात आप वैदिक वास्तु विशेषज्ञ बन सकते है।

Tuesday, 7 January 2020

Paintings and pictures in house as per Vastu

Learn Vastu Shatra online from institute of vedic astrology
Pictures, paintings, wallpapers increases the beauty of the house Vastu is the solution to every home-related the problem you have. Vastu is in trend from at least thousands of years but after modernization, some major changes and innovations have been made to make modernized Vastu planning which is applicable in Indian as well as foreign cities.

If you are building a new home or flat and applying Vastu in each and every corner then why not place things as per Vastu?

It is also important to place the things as per Vastu to get great benefits in the house. You can also apply Vastu and Feng Shui tips together in your house to get more benefits. But in Indian cities, Vastu is holding much importance and acceptance in the Indian community.

Vastu is the easiest way to make your house living heaven, and now it is your turn to make changes in your house to make it a much better place to stay.

Family picture, couple’s pictures, children’s picture, scenery, paintings everything holds great importance in our house but it is more important to check a particular place and a corner to place it as per Vastu so that it will create positive vibes in the house.

Vastu Shastra gives us insights on every corner of the house and even the significance of objects placed in it.

According to this science, the direction and placement of pictures and paintings in the house can have a different effect on our minds.

If you will place pictures in the wrong direction it can give you an adverse effect on our mind.
So it is important to place every picture according to the right placement in the house. 

Here are some tips through which one can create a better placing of the pictures according to different principles and rules of the Vastu in the house.

1. Placing deceased relatives’ pictures in the Puja room is not correct as per Vastu can give negative effects on the house. 

2. Never place pictures which are representing Wars, Loneliness, Sadness on your wall in any room, it will give you a negative effect on your mind and can promote negative and wrong thoughts in your mind.

 3. Avoid hanging pictures depicting the anger of any kind. It has an unsettling influence on your mind and will promote confusion. 

4. According to the Vastu Shastra pictures depicting water, components should be placed in north direction walls of the house and pictures depicting fire should be hung on the south direction walls. 

5. Try not to hang pictures of your deceased relatives in the divider of the northeast direction of the house or in the pooja room. Instead, you can hang those pictures on the southern walls.

6. The family pictures should be placed in the north-east direction of the house so that it can generate a positive effect and love between the family members. 

7. In your bedroom, you can place pictures of Lord Radha- Krishna but you should strictly avoid placing any other god or goddess pictures.

To get more information relating to Vastu and placements of the things you can follow our blogs.

Also, learn Vedic Vastu from the Institute of Vedic Astrology, Indore from their online distance learning course and a diploma in Vedic Vastu online.   

Wednesday, 18 December 2019

मेहनत के बाद भी हमारे बच्चे सफल क्यों नहीं होते

Learn Vastu Shatra Course Online With IVA
कहाँ रह जाती है, कमी - अक्सर हम यह बात नोटिस करते हैं, कि हमारे बच्चे बहुत मेहनत करते हैं परंतु जब परीक्षा का समय आता है, तब वे सफल नहीं हो पाते हैं या उन बच्चों से पीछे रह जाते हैं जो कम मेहनत करते हैं और अधिक अंक प्राप्त करते हैं, हो सकता है कि हम बच्चों को पढ़ने के लिए जो सुविधा देते हैं उनमें कुछ कमियां रह जाती हूं, जिसके कारण बच्चे बहुत मेहनत करने के बाद भी सफल नहीं होते तो आइए हम बच्चों के पढ़ाई से संबंधित कुछ बातें आपसे साझा करते हैं जिनसे आपको पता चलेगा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए कौन सी सुविधाएं देना ठीक रहता है जिससे उन्हें अपने परिश्रम का या मेहनत का पूरा पूरा परिणाम मिल सके
पढ़ाई के स्थान की कमियां - कई बच्चे बहुत प्रतिभाशाली होते हैं, परंतु उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता कुछ बच्चे पढ़ना चाहते हैं, परंतु जब पढ़ने को जगह अनुकूल नहीं हो तो उनका मन नहीं लगता है और भी ज्यादा समय पढ़ाई के लिए नहीं बैठ पाते हैं उन्हें या तो बिस्तर पर पढ़ाई करने को दे दिया जाता है या फर्श पर या घर के ड्राइंग रूम में बिठा दिया जाता है या फिर आंगन में बैठकर या और कहीं पढ़ाई करते हैं, ऐसे में उनकी स्थिति भी सुविधाजनक नहीं होती और कई बार गलत दिशा में बैठने पर भी पढ़ाई में मन नहीं लगता है या पूरा पूरा परिणाम नहीं प्राप्त होता है कई बार ऐसा होता है कि कुछ बच्चे प्रतिभा शाली भी होते हैं, और पढ़ना भी चाहते हैं साथ ही उनके पास बैठने की टेबल और जगह भी होती है, परंतु उसकी दिशा सही नहीं होने के कारण या और कोई कमी होने के कारण परीक्षा परिणाम उनकी प्रतिभा के अनुकूल नहीं आता इन सब का समाधान वास्तु शास्त्र के माध्यम से किया जा सकता है
पढ़ाई किस दिशा में और कैसे करें - प्रश्न यह उठता है, कि पढ़ाई करने के लिए किस दिशा में बैठा जाए या किस मुद्रा में बैठा जाए शास्त्रों में विद्या के लिए पश्चिम दिशा बताई गई है पश्चिम दिशा के मध्य से दक्षिण की ओर चलते हैं, जो स्थान आता है वह विद्या के लिए उत्तम होता है इसलिए भवन की वास्तु योजना में उस स्थान को बच्चों के शयनकक्ष के रूप में विकसित कर लिया जाना चाहिए यदि पश्चिम दिशा में बच्चों का शयनकक्ष हो तो वह दक्षिण दिशा में सिर करके और उत्तर में पैर करके सोए तो अच्छे परिणाम लाए जा सकते हैं शास्त्रीय आधारों पर जो अन्य परीक्षण किए गए हैं, उनमें उन बच्चों के लिए जो तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उन्हें अच्छे परिणाम लाने के लिए सामान्य विद्या नहीं चाहिए बल्कि कुछ अतिरिक्त शक्ति प्राप्त करके मेरिट में आना चाहते हैं दक्षिण पूर्व या अग्नि कोण में अध्ययन करने से शुभ परिणाम जाता है अग्नि कोण में यदि बच्चे सीमित घंटों के लिए बैठे हैं तो उन्हें अतिरिक्त ऊर्जा प्राप्त होती है उनका मस्तिष्क उर्वरक होता है और वह अन्य की अपेक्षा ज्यादा अच्छा परिणाम दे पाते हैं
अच्छी पढ़ाई के लिए पर्याप्त नींद जरूरी - जिन बच्चों को अनिंद्रा रहती हैं, उन्हें अग्नि कोण में न सो कर दक्षिण दिशा मध्य में सोना चाहिए दक्षिण दिशा मध्य यद्यपि ग्रह स्वामी के लिए ही अच्छी होती है, परंतु अनिंद्रा या पढ़ाई में मन ना लगने की स्थिति में विद्यार्थी को दक्षिण दिशा का सीमित अवधि के लिए प्रयोग करना ठीक हो जाता है ध्यान में रखना चाहिए, कि शयन दक्षिण दिशा में सिर करके ही करना चाहिए विद्यार्थियों के लिए पूर्व दिशा में सिर करके सोना शास्त्र के अनुसार है, परंतु उच्च तकनीकी प्रशिक्षण वाले विद्यार्थियों के लिए दक्षिण में सिर और उत्तर में पैर अधिक लाभदायक पाए गए हैं
बच्चों के अध्ययन पर दिशाओं का प्रभाव - जिन विद्यार्थियों का अध्ययन कक्ष वायव्य कोण में होता है, उनके मन में उच्चाटन की प्रवृत्ति होती है अर्थात उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है और बेचैन हो जाता है निश्चित ही ऐसे विद्यार्थी मन लगाने के लिए घर से बाहर जाएंगे और नई-नई मित्रता तलाश करेंगे वायव्य कोण में अध्ययन करने वाले बच्चों के मित्रों पर माता-पिता को नजर रखनी चाहिए संगत न बिगड़े यह जरूरी है, परंतु माता-पिता को ऐसे मामलों में प्रतिभाशाली बच्चों से मिलने जुलने की अनुमति दे देनी चाहिए कोशिश करें कि बच्चे अपने से ऊंची मेरिट वाले बच्चों से ही मिले उनके साथ मिलना जुलना और उन्हें अपने घर लाकर उनके साथ अध्ययन करना बच्चों के लिए फायदेमंद भी होगा और उन्हें नई ऊर्जा प्राप्त होगी उत्तर दिशा में मुंह करके पढ़ना श्रेष्ठ माना गया है माता-पिता को चाहिए कि किसी ऐसे दीवार के सहारे जिसमे खिङकी हो बच्चे को एक टेबल कुर्सी व उसके ऊपर टेबल लैंप लगा कर दें
परीक्षा के पहले की विशेष सावधानियां - विद्यार्थी यथासंभव उत्तर में अथवा पूर्व में मुंह करके बैठे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों की एकाग्रता भंग होने की स्थिति में उन्हें पॉकेट ट्रांजिस्टर दिया जाना चाहिए या लिविंग रूम में टेलीविजन पर सूचना देने वाले चैनल देखने की आज्ञा दी जानी चाहिए ब्रह्म स्थान में अध्ययन एवं शयन वर्जित है उत्तर दिशा या ईशान कोण में उत्तर दिशा में मुंह करके अध्ययन करना ठीक होता है, परंतु परीक्षा से ठीक 1 सप्ताह पहले अपने पूर्व या दक्षिण में स्थापित हो जाना लाभ प्रदान करता है नैत्रत्य कोण में केवल उन्हीं बच्चों को स्थान दिया जाए, जो बहुत संस्कारित हो और पिता के प्रति निष्ठा वाले और माता के प्रति निष्ठा वाले हैं यहां बच्चों के जिद्दी हो जाने की आशंका रहती है अग्नि कोण में शयन उचित नहीं है केवल अध्ययन के लिए 4 घंटे बिताए जा सकते हैं यंत्रों के साथ अध्ययन करना अग्नि कोण में उचित रहता है सलाहकार बनने के लिए किए जाने वाले अध्ययन भी अग्नि कोण में अच्छे माने जाते हैं, बाकी सभी मामलों में पश्चिम दिशा ही श्रेष्ठ है
अधिक सफलता के लिए और कुछ बातें - पढ़ाई कभी भी ब्रह्म स्थान में और वायव्य कोण में नहीं करनी चाहिए इससे मन में बेचैनी रहती है और मन उचट सा रहता है और पूरा परिणाम नहीं मिलता है यह भी आवश्यक है कि पढ़ाई के समय घर के द्वार उचित स्थान पर हो यदि इंद्र नामक द्वार पूर्व दिशा में हो तो जातक की महत्वाकांक्षा ऐसी पढ़ाई के लिए जागृत होती है, जो उसे राजयोग दे यदि पश्चिम दिशा मध्य में द्वार हो, तो जातक ऐसी पढ़ाई करता है, जो उसे बड़ा धन देवें विद्यार्थी को जिस प्रकार की प्रेरणा मिलेगी उसी प्रकार परिश्रम करेगा और उसे का परिणाम भी उसे उसी प्रकार प्राप्त होगा इसलिए वास्तु के अनुसार सही व्यवस्था देख कर आप अपने बच्चों की मेहनत का पूरा पूरा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं
इसी तरह के कई कार्यो के अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए दिशाओ का ज्ञान होना आवश्यक है। अगर आप भी दिशाओ आदि के विषय में ज्ञान प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे सर्वश्रेठ संसथान इंस्टिट्यूट ऑफ़ वैदिक एस्ट्रोलॉजी से वास्तु शास्त्र में दूरस्थ पाठ्यक्रम द्वारा अध्ययन कर सकते है।जो आपको इसे अध्ययन करने के तीन प्रकार के कोर्स उपलब्ध करता है जैसे वैदिक वास्तु , वीडियो द्वारा वैदिक वास्तु और कॉम्बो कोर्स                     

Wednesday, 23 January 2019

Every Thing that IVA can Provide you About Nadi Dosha

“Marriage is a beautiful bonding between two individuals, who commits to stay together for the rest of their life as a two body and one soul” says IVA Indore. Marriage is just not about physical union, it is more about emotional and spiritual union. When a man and women gets married, the two becomes one. It is a relationship that can’t be compared with other. It provides us with a life partner, who stand by us at any point of challenges of life. It makes us complete and fulfill life with happiness and joy.

However, not all marriages are same. There are wide number of couples whose life has been altered after marriage. There might be several reasons behind the same. One of the major reasons may be Nadi Dosha.

According to Institute of Vedic Astrology (IVA Indore), Nadi is a process of matching horoscopes of the bride and groom before marriage in Astrology with the end goal to figure out if a marriage is going to be fruitful or not. It plays a very important role in Kundli Milan process. In the event that there is Nadi Dosha in one’s horoscope, it is considered as a bad sign and the idea of marriage between couple should be dropper in such circumstances.

In the process of match making, if you figure out the presence of Nadi Dosha in one’s horoscope, it is strongly advised by IVA Indore to drop out the plan of getting married with the same person as the odds of having no kind are high. In addition, if somehow, you become parents, your children would be weaker. If you have no option, either than to marry the person despite of Nadi Dosha, there are some remedies to reduce the impact of Nadi Dosha that you should follow.
If you are planning to get married, it is important for you to learn Indian Astrology. Learning Indian Astrology with IVA Indore can enable you to find the perfect life partner for yourself, thus, assuring a fruitful and content life. So what are you waiting for? Enroll yourself now.